10 Lines माँ पर निबंध- Essay on Mother in Hindi: माँ हमारी सबसे प्यारी
दोस्त होती है। यह हमें पूरे 9 महीने अपनी कोख में रखती है और दुनिया में लेकर आती है। माँ को धरती पर भगवान
का स्वरूप माना जाता है क्योंकि वह हर मुश्किल में हमारा साथ देती है। माँ की ममता
की छांव में रहकर हम सदा हंसते मुस्कुराते रहते हैं।
दोस्तों हमें
स्कूल में माँ पर निबंध लिखने के लिए दिए जाते हैं इसलिए आज के आर्टिकल में हम
आपको मेरी मां पर छोटे निबंध बताएंगे जो आपकी मदद करेंगे।
मेरी माँ पर निबंध-10 पंक्तियाँ (पहला)
- मेरी माँ का नाम सिया है।
- माँ मुझे सबसे प्यारी है।
- वह मुझसे बहुत प्यार करती है।
- माँ सुबह सबसे पहले उठती है और पूरे परिवार के लिए नाश्ता बनाती है।
- वह हम सभी का बहुत ध्यान रखती है।
- वह घर का सारा काम करती हैं।
- मेरी माँ मेरी पहली गुरु है जो मुझे अच्छी बातें सिखाती है।
- मेरी माँ सबसे प्यारी दोस्त है जो मेरी हर बात को समझती है।
- मै अपनी माँ से सबसे अधिक प्यार करती हूं।
- मेरी माँ मेरी आदर्श है।
मेरी माँ पर निबंध-10 पंक्तियाँ (दूसरा)
- मेरी माँ का नाम मानसी है।
- उनकी उम्र 35 वर्ष है।
- वह बहुत मेहनती और समझदार महिला है।
- वह प्रत्येक दिन प्रातः काल 5:00 बजे उठ जाती हैं।
- वह हमारे लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करती है।
- मेरी माँ हमारे परिवार का ख्याल रखती है।
- माँ मेरे मन की हर बात समझती है।
- वह हमेशा सबसे पहले परिवार के दूसरे सदस्यों के बारे में सोचती है।
- रात को सोते समय वह मुझे कहानियां सुनाती है।
- मेरी माँ बहुत अच्छी गृहणी है।
मेरी माँ पर निबंध-10 पंक्तियाँ (तीसरा)
- मेरी माँ का नाम श्रीमती सुधा है।
- यह मेरे स्कूल में शिक्षिका है।
- वह प्रातः काल 5:00 बजे उठकर घर के काम निपटा आती है।
- वह हमारे लिए नाश्ता और टिफिन समय पर तैयार कर लेती है ।
- माँ और मैं साथ में स्कूल जाते हैं।
- घर आकर माँ मुझे आराम करवाती है और स्वयं घर के कार्यों को करती है।
- माँ शाम के समय मुझे होमवर्क करवाती है।
- वह मुझे पार्क लेकर घूमने जाती हैं।
- माँ रात को सोते समय मुझे लोरी गाकर सुनाती है।
- मेरी माँ बहुत अच्छी है।
मेरी माँ पर निबंध-10 पंक्तियाँ (चौथा)
- मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति मेरी माँ है।
- हमारे परिवार में दादा-दादी, पापा, मैं, मेरी बहन व माँ रहते हैं।
- माँ हम सब का बहुत अच्छे से ख्याल रखती है।
- वह सबसे पहले दादा-दादी को चाय देती है।
- उसके बाद माँ हमें नाश्ता करवाती है।
- माँ मुझे व बहन को स्कूल जाने के लिए तैयार करती है।
- वह मुझे पढ़ाती हैं और मेरे साथ खेलती भी है ।
- पढ़ाई के साथ माँ मुझे सही मार्ग पर चलने की सीख देती है ।
- माँ सोते समय मुझे महापुरुषों की कहानियां सुनाती है।
- मुझे अपनी माँ पर गर्व है।
मेरी माँ पर निबंध-10 पंक्तियाँ (पांचवा)
- मेरी माँ का नाम आरती है
- वह बहुत ही प्यारी और हंसमुख इंसान हैं।
- मैं अपने परिवार के साथ गाँवमें रहता हूँ।
- मेरी माँ सुबह जल्दी उठकर हमारे पालतू जानवरों को चारा डालती है।
- माँ हमारे लिए पौष्टिक भोजन तैयार करती है और हमें तैयार करके स्कूल भेजती है।
- उसके बाद माँ खेतों में काम करने के लिए जाती है।
- दोपहर के समय माँ खेतों से वापस घर आती है और हमारे लिए भोजन तैयार करती है।
- मेरी माँ हमारे पूरे परिवार का अच्छा ख्याल रखती है ।
- वह परिवार की खुशी में ही अपनी खुशी मानती है ।
- मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूँ कि भगवान ने मुझे इतनी प्यारी माँ दी है।
मेरी माँ पर निबंध-10 पंक्तियाँ (छठा)
- मेरी माँ एक ग्रहणी है उनका नाम श्रीमती कविता है।
- हमारे घर को सुख पूर्वक चलाने में मेरी माँ की बहुत बड़ी भूमिका है।
- जब मैं स्कूल से घर आता हूं तो वह मेरा पसंदीदा व्यंजन बनाती है।
- वह मुझे गृह कार्य भी करवाती है।
- पढ़ाई के साथ माँ मुझे मुझे अच्छी आदतें और नैतिक मूल्य सिखाती है।
- जब मैं दुखी होता हूं तब माँ प्यारी बातें करके मुझे हंसाती है।
- मेरे बीमार होने पर वह पूरी रात मेरा ख्याल रखती है।
- मेरी माँ परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती है।
- वह हमारे परिवार में सभी का ध्यान रखती है।
- मैं हमेशा अपनी माँ के साथ रहना चाहता हूं।
दोस्तों हम उम्मीद
करते हैं कि आपको आज का निबंध- मेरी माँ (10 पंक्तियाँ) पसंद
आया होगा और इससे आपको मदद मिली होगी आप इन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार विद्यालय
के गृह कार्य मैं इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो
तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इसके द्वारा मदद
प्राप्त कर सके।


0 Comments