Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस - 2021 । World NO Tobacco Day -2021

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस  - 2021 । World NO Tobacco Day -2021

 World No Tobacco Day 2021: तंबाकू के पैकेट पर लिखित चेतावनी पर गौर करें, तो उस पर साफ व स्पष्ट शब्दों में लिखा होता है तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए जो चेतावनी पैकेट पर दी जाती है, उसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। परंतु फिर भी लोग जानबूझकर अपनी जान को खतरे में डालते हैं।

हम सभी जानते हैं कि हमारे आसपास के लोग व्यापक स्तर पर तंबाकू का सेवन करते हैं। इसकी वजह से मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक वर्ष तंबाकू सेवन के कारण कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसी मृत्यु डर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तम्बाकू सेवन को महामारी घोषित कर दिया है

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) आयोजित किया जाता है। इस दिन को आयोजित करने का उद्देश्य तंबाकू सेवन से होने वाली खतरनाक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।


    विश्व तंबाकू निषेध दिवस-2021

    इस बार भी प्रत्येक वर्ष की तरह विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) 31 मई, सोमवार को मनाया जाएगा।


    विश्व तंबाकू निषेध दिवस का इतिहास

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के आधार पर तंबाकू सेवन से प्रत्येक वर्ष 8 मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु होती है और इन 8 मिलियन में वह लोग भी शामिल हैं जो धूम्रपान नहीं करते परंतु धूम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में आते हैं।

    सबसे पहले वर्ष 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तंबाकू निषेध के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए प्रस्ताव पारित किया और इस दिन से तंबाकू निषेध दिवस मनाने की शुरुआत की गई।

     इसके पश्चात वर्ष 1988 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए एक निश्चित दिन 31 मई की तारीख सुनिश्चित की, ताकि लोगों को तंबाकू के सेवन के प्रयोग से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से अवगत कराया जा सके।

    तंबाकू के वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान केंद्रित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 1998 में तंबाकू मुक्त पहल की शुरुआत की गई।

     

    विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व

    तंबाकू की खेती दुनिया के कई देशों में की जाती है और इससे अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जाता है और इस मुनाफे के सामने लोगों के स्वास्थ्य को नकार दिया जाता है।

     इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) के जरिए लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए अनेक कार्यक्रम व अभियान जैसे- तंबाकू सेवन रोकने के लिए आम जनता से सीधा संपर्क, लोगो के बीच वाद-विवाद, तंबाकू निषेध के लिए मार्च, रैली या परेड, जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप आयोजित करता है। 

    भारत में भी इन अभियानों के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों तक तंबाकू के हानिकारक प्रभाव का संदेश पहुंचाया जाता है और थिएटर में फिल्म की शुरुआत से पहले धूम्रपान न करने का विज्ञापन भी प्रदर्शित करते है,क्योंकि भारत में तंबाकू के सेवन से मरने वालों की मृत्यु दर बहुत अधिक है।

    भारत में तंबाकू से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए अब तक केवल 3 राज्यों महाराष्ट्र, बिहार व राजस्थान में पूर्ण रूप से इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन राज्यों ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है।

    तंबाकू सेवन की लत कभी दूसरों को देख कर, कभी मित्रों के दबाव के कारण, कई बार स्वयं को कम उम्र में बड़ा दिखाने के लिए, फिल्मों के नायको से प्रेरित होकर और पारिवारिक माहौल के कारण लगती है। 

    तंबाकू का सेवन पहले शौक में किया जाता है, परंतु शौक कब लत में बदल जाता है। उसका पता नहीं चलता और तब तक स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ चुके होते हैं।

    इसलिए अभिभावकों को  भी ध्यान रखना चाहिए, कि वह अपने बच्चों के सामने बेहतरीन उदाहरण पेश करें, साथ ही बच्चों को समय-समय पर तंबाकू जैसी चीजों के हानिकारक प्रभाव के बारे में अवगत कराएं।

    अगर हम तंबाकू सेवन पर रोक लगाना चाहते है तो उसके लिए हमे वैश्विक स्तर पर तंबाकू के प्रयोग को रोकना होगा 


    विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 का विषय

    इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का विषय (World No Tobacco Day 2021 THEME) "तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध" है

     

    विश्व तंबाकू निषेध दिवस की 1987 से लेकर 2020 के विषय थीम

    विश्व तंबाकू निषेध दिवस को प्रभावशाली ढंग से आयोजित करने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा किसी न किसी विषय या थीम का चुनाव किया जाता है।

    वर्ष

    थीम

    1987

    प्रथम धुम्रपान रहित ओलिंपिक


    1988

    तंबाकू  या स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को चुने


    1989

     

    तंबाकू और महिलाएं : महिला धूम्रपान करने वाली : जोखिम को बढ़ाती हुई


    1990

    बचपन और युवा बिना तंबाकू के : बिना तंबाकू के बड़ा होना


    1991

    सार्वजनिक स्थल और परिवहन : तंबाकू मुक्त बेहतर होता है


    1992

    तंबाकू मुक्त कार्यस्थल : सुरक्षित और स्वास्थ्य कर


    1993

    स्वास्थ्य सेवा : एक तंबाकू मुक्त विश्व लिए हमारी खिड़की


    1994

     

    मीडिया और तंबाकू : संदेश को सभी ओर भेजो

    1995

    आपकी सोच से ज्यादा होता है तंबाकू की कीमत


    1997

    तंबाकू मुक्त विश्व के लिए एकजुट हो


    1998

    तंबाकू के बिना बड़ा होना


    1999

    डिब्बे को पीछे छोड़ो


    2000

    तंबाकू मारता है, बेवकूफ मत बनो


    2001

    दूसरों से प्राप्त धुआं मारता है


    2002

    तंबाकू मुक्त खेल


    2003

    तंबाकू मुक्त फिल्म, तंबाकू मुक्त फैशन


    2004

    तंबाकू और गरीबी एक पापमय वृत्त


    2005

    तंबाकू के खिलाफ स्वास्थ्य पेशेवर


    2006

    तंबाकू किसी भी रुप या वेश में मौत


    2007

    अंदर से तंबाकू मुक्त


    2008

    तंबाकू मुक्त युवा


    2009

    तंबाकू स्वास्थ्य चेतावनी


    2010

    महिलाओ के लिए व्यापार पर जोर के साथ लिंग और तम्बाकू


    2011

    तंबाकू  नियंत्रण पर WHO रुपरेखा सम्मेलन


    2012

    तंबाकू  उद्योग हस्तक्षेप


    2013

    तंबाकू  के विज्ञापन, प्रोत्साहन और प्रयोजन पर बैन


    2014

    तंबाकू  पर कर बढाओ


    2015

    तंबाकू उत्पादों के अवैध व्यापार को रोकना


    2016

    प्लेन पैकेजिंग के लिए तैयार हो जाओ


    2017

    तंबाकू – विकास के लिए एक खतरा


    2018

    तंबाकू दिल तोड़ता है


    2019

    तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ्य


    2020

    युवाओं को इंडस्ट्री के हत्थे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के उपयोग से रोकना




    तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव

    तंबाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत के मुंह में धकेलता है। तंबाकू में मुख्य रूप से निकोटिन पाया जाता है जो कि सबसे ज्यादा घातक है।

    तंबाकू का सेवन कुछ पल के लिए सुकून देता हैं, लेकिन इनसे हमें और हमारे साथ पूरे परिवार को जिंदगी भर का गम मुफ्त में मिल जाता है।

    तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति बीमारियों को अपने शरीर में प्रवेश करने के लिए आमंत्रित करते है और इसके सेवन से अनेक प्रकार के कैंसर होते हैं।

    • तंबाकू खाने से मुंह, गला, श्वासनली व फेफड़ों का कैंसर होता है। 

    • इसके प्रयोग से दिल की बीमारियां धमनी काठिन्यता, उच्च रक्तचाप भी होते हैं। 

    • तंबाकू सेवन से पेट संबंधी बीमारियां जैसे पेट के अल्सर, अम्लपित्त आदि भी होते हैं।

    •  जो व्यक्ति तंबाकू का सेवन करते हैं उन्हें नींद ना आने जैसी बीमारी का भी सामना करना पड़ता है।

    •  तंबाकू के लगातार प्रयोग करने से दांतों संबंधी बीमारियां होती हैं, साथ ही मुंह से बदबू भी आती है।

    विश्व तंबाकू निषेध दिवस सम्बंधित कथन

    • तंबाकू मारता है, अगर आप मर गए, आप अपने जीवन का बहुत महत्वपूर्ण भाग खो देंगे

                                                                                   - ब्रुक शील्ड


    • तंबाकू एक गन्दी आदत है जैसे कथन के लिए मे समर्पित हूँ

                                    - कैरोलिन हेल्ब्रून


    • तंबाकू छोड़ना इस दुनिया का सबसे आसन कार्य है, मैं जानता हूँ क्योकि ये मैंने हज़ार बार किया है
                                           - मार्क तवैन

    • मैं चाहता हूँ कि तंबाकू के साथ कुछ उपयोगी कर सकू- जैसे कि इससे उर्वरक बनाना
                                     - पॉल डडली व्हाइट

    तो दोस्तों हमारे द्वारा आपको विश्व तम्बाकू निषेध दिवस  - 2021 (World NO Tobacco Day-2021) की सभी मुख्य जानकारी प्रदान की गयी है और आशा है कि अब आप विश्व तंबाकू निषेध दिवस के विषय में जान चुके होंगे


    उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आपको मदद मिली होगी, तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, ताकि वह भी वर्तमान मे स्वयं को अपडेट रख सके। 


    Post a Comment

    0 Comments