Ticker

6/recent/ticker-posts

सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hindi

सुहास  यतिराज का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बैडमिंटन एथलीट, रिकॉर्ड, टोक्यो पैरालंपिक-2020, सिल्वरमैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म- Suhas Yathiraj Biography in Hindi, Suhas Yathiraj Bio, Suhas Yathiraj IAS,  Badminton Athlete, Records, Tokyo Paralympics- 2020, Silver Medal Winner, Schedule, Caste, Religion

 

टोक्यो पैरालंपिक 2020  मे भारत के खिलाडी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है इन खिलाडियों की जी-जान से की जा रही कोशिशो का ही असर है कि हमारा देश अब तक 18 मेडल प्राप्त कर चूका है और सर्वाधिक मेडल पाने का आंकड़ा छू रहा है भारत के 38 वर्षीय पैरा बैडमिंटन खिलाडी सुहास यतिराज ने Tokyo Paralympics- 2020 मे सिल्वर मेडल जीत लिया है  

 

सुहास  यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hind
  Suhas Yathiraj Biography in Hind

आज के लेख में हम आपको सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hindi के बारे मे बता रहे है कि सुहास यतिराज कौन है(Who Is Suhas Yathiraj), सुहास यतिराज किस खेल (Suhas Yathiraj Game) के खिलाड़ी है और सुहास यतिराज की क्या उपलब्धियां है से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे

सुहास यतिराज को स्टील मेन कहना बिलकुल सही है क्योकि उन्होंने कई चुनोतियो को पार कर के आज यह मुकाम हासिल किया है, साथ ही वह प्रशासक के रूप मे अपनी ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के लिए जाने जाते है वह अपने तेज़ दिमाग के बदौलत तुरंत निर्णय लेते है इनके टोक्यो के फाइनल मे पहुँचते ही #चीयर4सुहास ट्रेंड करने लगा था सभी भारतीयों को इनसे मेडल की उम्मीद थी जिन्हें इन्होने पूरा कर दिया

 

पैरा एथलीट सुहास को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और वह अपने स्कूल में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे, परन्तु धीरे धीरे उनकी रूचि बैडमिंटन मे भी पैदा होने लगी और आज वह इस मुकाम पर पहुँच गए है कि भारत की झोली मे एक और सिल्वर मेडल डाल दिया

 

तो चलिए अब बात करते है कि सुहास यतिराज कौन है(Who Is Suhas Yathiraj) और किस खेल (Suhas Yathiraj Game) के खिलाड़ी है, साथ ही उन्होंने कौन-कौन सी उपलब्धियां (Suhas Yathiraj Achievements) हासिल की है:

 

 

    Suhas Yathiraj Wiki, Age, Affairs, Biography & More..

     

    नाम (Name)                            

    सुहास लालिनाकेरे यतिराज

    निक नेम (Nick name)

    सुहास

    जन्म (Birth)

    2 जुलाई 1983

    उम्र (Age)

    38 साल

    जन्म स्थान (Birth Place)

    हस्सन (कर्नाटक)

    पिता का नाम (Father’s Name)

    यतिराज एल के (स्व.)

    माता का नाम (Mother’s Name)

    जयाश्री सी एस

    पत्नी

    रीतू यतिराज

    भाई

    शरथ एल यतिराज

    बहन (Sister)

    नहीं

    राष्ट्रीयता (Nationality)

    भारतीय

    गृह नगर (Home Town)

    गौतम बुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश

    वजन (Weight)

    61 किलोग्राम

    कद (Height)

    5 फुट 9 इंच

    आँखों का रंग (Eye’s Colour)

    काला

    बालो का रंग (Hair Colour)

    काला

    त्वचा का रंग (Skin Colour)

    फेयर

    शिक्षा (Education)

    B.tech Computer Science

    कॉलेज (College)

    नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सुरथकल

    राशि (Zodiac Sign)

    धर्म (Religion)

    हिन्दू

    मातृभाषा (Mother Tongue)

    हिंदी

    जाति (Caste)

    ज्ञात नहीं

    पेशा (Profession)

    IAS अधिकारी व पैरा बैडमिंटन खिलाडी

    खेल (Game)

    बैडमिंटन

    वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

    विवाहित

    कोच (Coach)

                 Self

    प्रभावित (Inspiration)

    प्रकाश पादुकोण

    कुल मूल्य(Networth)

    लगभग 1.5 मिलियन 

     

     

    सुहास  यतिराज कौन है- Who is Suhas Yathiraj

     सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी है, इसके साथ ही यह IAS OFFICER भी है जो इस समय गौतम बुद्ध नगर के DM के पद पर कार्य कर रहे है। इनका जन्म कर्नाटक के हस्सन में 2 जुलाई 1983 को हुआ था और यह अभी 38 वर्ष  के है। इन्होंने Tokyo Paralympics- 2020 में भारत को पैरा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल दिलाया है।

     

     

    सुहास  यतिराज परिवार- Suhas Yathiraj Family

    सुहास (Suhas Yathirajके पिता का नाम स्वर्गीय यथिराज एल के (स्व.) है जोकि सरकारी पद पर कार्यरत थे, इनकी माता का नाम जयाश्री सी एस है। यह विवाहित है व इनके दो बच्चे एक पुत्र विवान व पुत्री सानवी है। इनका एक भाई शरथ एल यतिराज है।

     

     

    सुहास यतीराज की शिक्षा- Suhas Yathiraj Education

    सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हसन जिले के डूडा से की है। इसके बाद उन्होंने कर्नाटक से माध्यमिक शिक्षा डीवीएस इंडिपेंडेंट कॉलेज, शिवमोग्गा से की इन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री वर्ष 2004 में फर्स्ट डिवीजन से की।

     


    सुहास  यतिराज पत्नी- Suhas LY IAS Wife

    सुहास यतीराज विवाहित है, इनकी पत्नी का नाम रीतू सुहास है, जो इलाहाबाद मे PCS Officer के पद पर है। वर्ष 2019 में हुए Mrs. India 2019 प्रतियोगिता में इन्होंने Mrs. UP का ताज जीता था।

     


    सुहास  यतिराज के दिव्यांगता की स्टोरी- Suhas Yathiraj Disability

     सुहास  यतिराज को जन्म से ही पोलियो की शिकायत थी, जिस वजह से उनका दाहिना पैर (Right Leg) खराब हो गया। परंतु उन्होंने कभी भी इसे अपनी कमजोरी नहीं माना और अपने आप को मजबूत बनाकर बैडमिंटन कोर्ट में खेलने के लिए उतरे और आज उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

     


    टोक्यो पैरालंपिक 2020  मे सुहास यतिराज का प्रदर्शन- Suhas LY Performance in Tokyo Paralympic 2020

    भारतीय पैरा शटलर और नोएडा के डीएम सुहास  यतिराज ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इन्होने सेमीफाइनल मे इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावन को 21-15 के स्कोर से हराया और फाइनल तक पहुंचे।

     

    वह फाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर से हार गए। फिर भी उन्होंने एक नया इतिहास रचा। इन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के लिए अपने प्रतिद्वंदी लुकास को कड़ी टक्कर दी थी, परंतु वह बैडमिंटन पैराएथलीट लुकास मजूर से 1-2 से हार गए। 

    इन्होने पैरालंपिक मे पदक जीतने वाले पहले IAS अधिकारी के रूप मे इतिहास बनाया है यह SL4 category मे विश्व रैंकिंग मे तीसरे स्थान पर है

     

     

    सुहास यतिराज और क्रिकेट

    पैरा एथलीट सुहास यतिराज को बचपन से ही खेलने का बहुत शौक था। उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वह अपने स्कूल में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के दौरान भी क्रिकेट को नहीं छोड़ा और इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप खेला। इन्हें वर्ष 2004 में क्रिकेट का बेस्ट ऑलराउंडर के खिताब से भी नवाजा गया था।

     


    सुहास यतिराज का बैडमिंटन से जुड़ाव- Suhas Yathiraj Para Shutler

    सुहास यतिराज जब वर्ष 2004 में IAS अधिकारी के रूप में चुने गए तब इन्होंने IAS Academy से ही बैडमिंटन खेलने की शुरुआत की। IAS की ट्रेनिंग इन्होंने आजमगढ़ से ली थी और इसी दौरान यह बैडमिंटन के कई राज्य स्तर के खिलाड़ियों से मिले। वहां इन्होंने बैडमिंटन को समझा और इनकी इसमें रुचि बढ़ने लगी। इन्होंने वैसे तो शौक के तौर पर खेलना शुरू किया था, लेकिन इन्हें पता ही नहीं चला कि कब यह इनकी जरूरत बन गया। उन्हें जब भी दफ्तर की थकान मिटानी होती थी, तो वह बैडमिंटन ही खेलते थे। धीरे-धीरे उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और मेडल प्राप्त हुए।

     

    अपने IAS की नौकरी के दौरान ही इन्होंने लखनऊ में आईएएस बनाम आईपीएस बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता। इसके बाद इन्होंने चीन में होने वाली पैरा बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता को भी जीता। सबसे मुख्य बात यह है कि इस दौरान इनके पास कोई कोच नहीं था। उन्होंने स्वयं इन्डोनेशिया खिलाडी समेत बैडमिंटन के चैंपियन देशों के खिलाड़ियों के videos को इंटरनेट पर देखा और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करने लगे।

     

     

    सुहास यतिराज का आईएस तक का सफर- Suhas Yathiraj IAS

    सुहास यतिराज ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद बेंगलुरु की कंपनी में नौकरी करनी शुरू कर दी, लेकिन वह उससे संतुष्ट नहीं हुए। उनके अंदर बार-बार समाज के लिए कुछ करने की इच्छा पैदा हो रही थी। तब उन्होंने UPSC के लिए तैयारी करनी शुरू की, परंतु इस बीच वर्ष 2005 में उनके पिता की मृत्यु हो गई और सुहास पूरी तरह से टूट गए। उन्होंने अपने पिता की कमी को अपने जीवन में बहुत अधिक महसूस किया ।

     

    इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वह सिविल सर्विस ज्वाइन करेंगे। फिर उन्होंने सभी चीजों को छोड़कर केवल अपने UPSC की तैयारी पर ध्यान दिया। उनकी कड़ी मेहनत और हिम्मत ने उनका साथ दिया। उन्होंने साल 2006 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी और 382 रैंक (Suhas LY IAS Rank) हासिल की थी जिसके बाद वह 2007 में भारत के पहले विशेष रूप से दिव्यांग आईएएस ऑफिसर बने और वह 2007 में यूपी केडर से आईएएस अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए।

     

    आईएएस अधिकारी के रूप में इनकी सबसे पहले पोस्टिंग आगरा शहर में हुई थी। इन्होंने वर्ष 2017 में यूपी सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर कार्य किया उसके बाद साल 2019 में प्रयागराज के डीएम व कलेक्टर रहे और वर्तमान में यह गौतम बुध नगर के डीएम का पद संभाल रहे है। यह जौनपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, हाथरस, महाराजगंज, प्रयागराज मे भी कार्यरत रहे थे।

     

    पद

    स्थान

    कार्यावधि

    प्रोबेशनर

    आगरा

    1 साल

    जॉइंट मजिस्ट्रेट

    आजमगढ़

    1 साल 3 महीने

    चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर

    मथुरा

    4 महीने

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

    महाराजगंज

    3 महीने

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

    हाथरस

    10 महीने

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

    सोनभद्र

    3 महीने

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

    जौनपुर

    2 साल 3 महीने

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

    आजमगढ़

    1 साल 11 महीने

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

    इलाहाबाद

    1 साल 4 महीने

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

    गौतम बुद्धा नगर

    वर्तमान

     


    सुहास यतिराज मेडल व पुरुस्कार- Suhas Yathiraj Medal & Awards

    सुहास यतिराज ने अपने जीवन मे कभी हार नहीं मानी और अपने आत्मविश्वास के दम पर हमेशा आगे बढ़ते गए और अनेक पुरुस्कार व मेडल हासिल किये:

     

    ·        Asia Cahmpionships 2016: यह चीन, बीजींग एशियाई चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले गैर-रैंक खिलाडी बने

     

     

    ·        BWF Turkish Open Para-Badminton Championships 2017 : अंताल्या मे वर्ष 2017 मे पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल और युगल मे इन्होने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था

     

    ·        BWF Japan Open Para-Badminton Championships 2017 : वर्ष 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट पुरुष एकल में भाग लिया और उपविजेता बने और सिल्वर पदक प्राप्त किया।

     

     

    ·        Asian Para Games 2018: वर्ष 2018 में इन्होंने इंडोनेशिया (जकार्ता) में आयोजित हुए पैरालंपिक एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था।

     

     

    ·        National Para Badminton Championships 2018वाराणसी मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप मे एकल प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया

     


    ·        BWF Turkish Open Para-Badminton Championships 2018:  तुर्की के कोन्या मे वर्ष 2018 मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल मे इन्होने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था

     


    ·        BWF Uganda Open Para-Badminton Championships 2019:  यूगांडा के कम्पाला मे वर्ष 2019 मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल मे इन्होने कांस्य मेडल प्राप्त किया था

     

     

    ·        BWF Irish Open Para-Badminton Championships 2019:   आयरलैंड मे वर्ष 2019 मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल मे इन्होने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था

     


    ·        BWF Thailand Open Para-Badminton Championships 2019थाईलैंड मे वर्ष 2019 (बैंकाक) मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल और युगल मे इन्होने कांस्य पदक प्राप्त किया था

     


    ·        BWF China Open Para-Badminton Championships 2019:  चीन मे वर्ष 2019 मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल मे इन्होने कांस्य पदक और युगल मे सिल्वर पदक प्राप्त किया था

     


    ·        BWF Turkish Open Para-Badminton Championships 2019:  तुर्की (अंताल्या) मे वर्ष 2019 मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष युगल मे इन्होने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था

     


    ·        BWF Denmark Open Para-Badminton Championships 2019:  डेनमार्क (ओड़ेंसे) मे वर्ष 2019 मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल मे कांस्य पदक और युगल मे इन्होने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था

     


    ·        BWF Japan Open Para-Badminton Championships 2019:  जापान (टोक्यो) मे वर्ष 2019 मे हुए पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप की पुरुष एकल मे इन्होने कांस्य मेडल प्राप्त किया था

     


    ·        वर्ष 2020 मे ब्राजील मे हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप मे भी इन्होने गोल्ड मेडल जीता था

     

     

    ·        इन्हें उत्तरप्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती से मे सम्मानित किया गया था

     

    ·        3 दिसम्बर 2016 में इन्हें World Disability Day पर बेस्ट पैरा-स्पोर्ट पर्सन के रूप में चुना गया।

     

     

    ·        इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2016 मे इन्हें प्रधानमंत्री जन-धन पुरुस्कार के लिए shortlist किया गया

     

    ·        वर्ष 2017 मे इन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 10 लाख रुपए का नकद पुरुस्कार और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया

     

     

    सुहास यतिराज फिजिकल अपीरियंस- Suhas Yathiraj Physical Appearance

    सुहास यतिराज की लंबाई 5 फीट 9 इंच है और इनका वजन 61 किलोग्राम है। इनकी आँखों व बालो का रंग काला है और चेहरे का रंग फेयर है। इनके शरीर पर कोई टैटू नहीं है 

     

    लंबाई

    5 फीट 9 इंच

    वजन

    61 किलोग्राम

    आँखों का रंग

    काला

    बालो का रंग

    काला

    चेहरा

    फेयर

    टैटू

    नहीं

     


    सुहास यतिराज का आदर्श- Suhas Yathiraj’s Ideal

    यह बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण से बहुत ज्यादा प्रेरित है। इनके साथ ही यह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बहुत अधिक मानते है।

     

     

     सुहास यतिराज हनुमान भक्त

    सुहास यतिराज को अपनी मेहनत के साथ किस्मत पर भी भरोसा है। वह भगवान मे बहुत अधिक विश्वास रखते है वह जब भी टूर्नामेंट खेलने के लिए कोर्ट में उतरते है तो सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति को रख कर आशीर्वाद लेते है। उनका कहना है कि उन्हें इनसे ताकत और आत्मविश्वास मिलता है।




    सुहास यतिराज की पसंद- Suhas Yathiraj Favourites

     

    पसंदीदा रंग

    नीला

    पसंदीदा अभिनेता

    सोनू सूद

    पसंदीदा अभिनेत्री

    कंगना रानौत

    पसंदीदा गायक

    अरिजीत सिंह

    पसंदीदा जगह

    शिमला और उत्तराखंड

     

     इन्हें भी पढ़े: कृष्णा नागर का जीवन परिचय



    सुहास यतिराज का नेटवर्थ- Suhas Yathiraj Networth 

    सुहास यतिराज IAS ऑफिसर के पद पर है, साथ ही यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन भी खेलते है इसलिए इनकी  नेटवर्थ लगभग 1.5 मिलियन के आसपास है।

     

     

    FAQ

     

    Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) कौन है?

    Ans. IAS अधिकारी व पैरा बैडमिंटन खिलाडी

     


    Q. सुहास यतिराज की उम्र (Suhas LY age) क्या है?

    Ans. 38 वर्ष

     


    Q. सुहास यतिराज की UPSC मे कौन सी (Suhas LY IAS Rank) थी?

    Ans. 382 रैंक

     


    Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) के पिता का क्या नाम है?

    Ans.  यतिराज एल के

     


    Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) की माता का क्या नाम है?

    Ans. जयाश्री सी एस

     


    Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कौन सा पदक जीता है?

    Ans. सिल्वर मेडल

     


    Q. सुहास यतिराज की विश्व रैंकिंग (Suhas Yathiraj Rank)  मे कौन सा स्थान है?

    Ans. 3rd रैंक



    Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) को यू.पी. सरकार ने कौन-सा पुरस्कार दिया?

    Ans. यश भारती



    Q. सुहास यतिराज का नेटवर्थ (Suhas Yathiraj) क्या है?

    Ans. लगभग 1.5 मिलियन


     

    निष्कर्ष

    अपने आप को कमजोर या मजबूत समझना इंसान के हाथ मे है, यह बात सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) साबित कर चुके है उन्होंने कभी अपनी कमजोरी को अपने भविष्य के आगे नहीं आने दिया है और लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे है और देश का नाम ऊँचा किया है

     

    उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का पोस्ट सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hindi पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आपको मदद मिली होगी। आप अपने सवाल Comment Box के माध्यम से पूछ सकते है और अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी अपने ज्ञान को बढ़ा सकें।

     

     

     इन्हें भी पढ़े: 

    सुमित अंतिल का जीवन परिचय

    मनीष नरवाल का जीवन परिचय

    Post a Comment

    2 Comments