Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्णा नागर का जीवन परिचय | Krishna Nagar Biography in Hindi

टोक्यो पैरालंपिक 2020 खिलाडी कृष्णा नागर का जीवन परिचय, बायोग्राफी, एथलीट, रिकॉर्ड, टोक्यो पैरालंपिक-2020, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म- Krishna Nagar Biography in Hindi, Biography, Para-Badminton Athlete, Records, Tokyo Paralympics- 2020, Gold Medal Winner, Schedule, Caste, Religion

 

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत लगातार जीत की ओर कदम बढ़ा रहा है। हमारे देश ने कुल 19 मेडल अपने नाम कर लिए है। पैरालंपिक में हमें पांचवा गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है और भारत को पांचवा गोल्ड मेडल दिलाने का श्रेय कृष्णा नागर को जाता है।

 

आज के लेख में हम आपको कृष्णा नागर का जीवन परिचय | Krishna Nagar Biography in Hindi के बारे मे बता रहे है कि कृष्णा नागर कौन है (Who Is Krishna Nagar), कृष्णा नागर किस खेल के खिलाड़ी (Krishna Nagar Badminton Player) है और इनकी क्या उपलब्धियां है से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे

 

कृष्णा नागर में शारीरिक रूप से भले ही थोड़ी कमी हो, लेकिन उनके हौसलों में कभी भी कमी नहीं आई है। इस बात का प्रमाण यह है कि वह पैरा बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। तो चलिए अब बात करते है कि कृष्णा नागर कौन है (Who Is Krishna Nagar) और किस खेल के खिलाड़ी है, साथ ही उन्होंने कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल की है:

 

 

    Krishna Nagar Wiki, Age, Affairs, Biography & More..

     

    नाम (Name)                            

    कृष्णा नागर 

    निक नेम (Nick name)

    कृष्णा

    जन्म (Birth)

    12 जनवरी 1999

    उम्र (Age)

    22 साल

    जन्म स्थान (Birth Place)

    जयपुर, राजस्थान

    पिता का नाम (Father’s Name)

    सुनील नागर

    माता का नाम (Mother’s Name)

    इंद्रा नागर

    बहन (Sister)

    ज्ञात नहीं

    भाई (Brother)

    ज्ञात नहीं

    राष्ट्रीयता (Nationality)

    भारतीय

    गृह नगर (Home Town)

    जयपुर, राजस्थान

    वजन (Weight)

    40 किलोग्राम

    कद (Height)

    4 फुट 5 इंच

    आँखों का रंग (Eye’s Colour)

    काला

    बालो का रंग (Hair Colour)

    काला

    त्वचा का रंग (Skin Colour)

    फेयर

    शिक्षा (Education)

    ग्रेजुएशन

    कॉलेज (College)

    ज्ञात नहीं

    राशि (Zodiac Sign)

    वृषभ

    धर्म (Religion)

    हिन्दू

    जाति(Caste)

    ब्राह्मण

    मातृभाषा (Mother Tongue)

    हिंदी

    पेशा (Profession)

    पैरा बैडमिंटन खिलाडी

    खेल (Game)

    बैडमिंटन

    इवेंट (Event)

    SH6 category (Men’s Single SH6)

    वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

    अविवाहित

    कोच (Coach)

    गौरव खन्ना

    प्रभावित (Inspiration)

    ज्ञात नहीं

    कुल मूल्य (Networth)

    लगभग 20 लाख

     

     

    कृष्णा नागर का जीवन परिचय | Krishna Nagar Biography in Hindi
    Krishna Nagar Biography in Hindi

     

    कृष्णा नागर का जन्म और प्रारंभिक शिक्षा- Krishna Nagar Birth & Education

    कृष्णा नागर (Krishna Nagar Paralympics) का जन्म जयपुर में 12 जनवरी 1999 को हुआ था और यह केवल 22 वर्ष के है। इन्होंने Tokyo Paralympic 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। इन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। इनकी शिक्षा को लेकर अभी तक अन्य कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

     

     

    कृष्णा नागर का परिवार- Krishna Nagar Family

    कृष्णा नागर के पिता का नाम सुनील नागर है वह पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है। इनकी माता का नाम इंद्रा नगर है जोकि ग्रहणी है। इनके भाई बहन के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

     

     

    कृष्णा नागर के कोच- Krishna Nagar Coach

    कृष्णा नागर को गौरव खन्ना ने बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी है। यह पूर्व बैडमिंटन खिलाडी है।

     

     

    कृष्णा नागर विकलांगता- Krishna Nagar Disability

    कृष्णा नागर की लंबाई (Krishna Nagar Height) अन्य लोगों की तुलना में कम है। यही इनकी शारीरिक विकलांगता का कारण है। यह जब पैदा हुए थे तो साधारण बच्चों के जैसे ही थे परंतु 2 वर्ष की आयु में पहुंचते इनके परिवार को ज्ञात हुआ कि इनकी लंबाई अन्य लोगों की तरह नहीं बढ़ पाएगी। इनकी दुर्बलता ने इन्हें कभी भी कमजोर नहीं पढ़ने दिया, बल्कि उन्होंने खेल के प्रति रुचि को बनाए रखा और लगातार बैडमिंटन अभ्यास करते रहे और आज भारत को गोल्ड मेडल जीता कर नाम रोशन किया।

     


    कृष्णा नागर की टोक्यो पैरालंपिक 2020 में सफलता- Krishna Nagar Success in Tokyo Paralympic 2020

    कृष्णा नागर (Krishna Nagar Para Badminton Player) ने अपने शानदार खेल से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 के पुरुष बैडमिंटन SH6 के फाइनल में पहुंच कर भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया। इस मैच में उनके प्रतिद्वंदी हांगकांग के चु मान केइ थे जिन्हें उन्होंने 21-27 से हराया है। इनके बीच टक्कर का मुकाबला हुआ था दोनों ने ही एक-एक मैच जीता था और फाइनल मे एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे, लेकिन कृष्णा ने अपने हाथ से इस बाज़ी को नहीं जाने दिया और फाइनल का मेडल जीता।





    कृष्णा नागर के पदक व पुरस्कार- Krishna Nagar Medal & Price

    कृष्णा नागर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पदक व पुरस्कार प्राप्त किए है जो निम्नलिखित है:



    • वर्ष 2018 में इंडोनेशिया के पैरा एशियन खेलों में उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया था।




    • वर्ष 2019 में स्विट्जरलैंड में हुए वर्ल्ड पैरा ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी इन्होंने सिल्वर मेडल जीता।



    • टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

     

     


     कृष्णा नागर शारीरिक संरचना- Krishna Nagar Physical Appearence

    कृष्णा नागर की हाइट कम है वह 4 फुट 5 इंच के है। इनका वजन 40 किलोग्राम है। इनकी आंखें और बाल काले रंग के है और उनके शरीर पर कोई टैटू नहीं है।

     

     

    लंबाई

    4 फीट 5 इंच

    वजन

    40 किलोग्राम

    आँखों का रंग

    काला

    बालो का रंग

    काला

    चेहरा

    फेयर

    टैटू

    नहीं

     

     


    कृष्णा नागर नेटवर्थ-Krishna Nagar Networth

    कृष्णा नागर को इनामी राशि से 30 से 55 हज़ार रुपए के बीच प्राप्त होते है, जिससे इनकी नेटवर्थ लगभग 20 लाख बनती है

     

     

    पैरा-बैडमिंटन में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल प्राप्त- India’s Second Gold Medal in Para Badminton

     

    पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने सबसे पहले बैडमिंटन में गोल्ड मेडल दिलवाया था इनके बाद दूसरा गोल्ड मेडल दिलाने का श्रेय कृष्णा नागर को जाता है।

     


     

    FAQ

    Q. कृष्णा नागर कौन है?

    Ans. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी (Krishna Nagar Para Badminton Player)

     


    Q. कृष्णा नागर के  पिता (Krishna Nagar Father) का क्या नाम है?

    Ans. सुनील नागर

     

     

     

    Q. कृष्णा नागर की माता (Krishna Nagar Mother) का नाम क्या है?

    Ans. इंद्रा नागर

     

     

    Q. कृष्णा नागर (Krishna Nagar) की आयु कितनी है?

    Ans. 22 

     

     

    Q. कृष्णा नागर को Tokyo Paralympic 2020 में कौन सा मेडल प्राप्त हुआ है?

    Ans. गोल्ड मेडल

     

     

    Q. कृष्णा नागर की विकलांगता (Krishna Nagar Disability) का कारण क्या है?

    Ans. छोटे कद की दुर्बलता

     

     

    Q. कृष्णा नागर किस जाति (Krishna Nagar Cast) के है?

    Ans. ब्राह्मण

     


    Q. कृष्णा नागर की नेटवर्थ (Krishna Nagar Networth) क्या है?

    Ans. लगभग 20 लाख

     

    निष्कर्ष

    कृष्णा नागर  से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी अपनी कमजोरी को जीतने मत दो, बल्कि उस पर हावी होकर अपने भविष्य की कमान को संभालो और उचित दिशा में आगे बढ़ते जाओ। 

    उम्मीद करते है कि आपको हमारा आज का पोस्ट कृष्णा नागर का जीवन परिचय | Krishna Nagar Biography in Hindi पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आपको मदद मिली होगी। आप अपने सवाल Comment Box के माध्यम से पूछ सकते है और अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी अपने ज्ञान को बढ़ा सकें।

     

    इन्हें भी पढ़े:

    सुहास यतिराज का जीवन परिचय

    Post a Comment

    0 Comments