Ticker

6/recent/ticker-posts

मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwa Biography in Hindi

 मनीष नरवाल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, शूटर एथलीट, रिकॉर्ड, टोक्यो पैरालंपिक-2020, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म|Manish Narwal Biography in Hindi, Biography, Manish Narwal  Shooter Wikipedia, Shooter Athlete, Records, Manish Narwal Para Shooting, Pistol Shooter, Tokyo Paralympics- 2020, Biography in Hindi Manish Narwal age, Gold Medal Winner, Schedule, Caste, Religion

 

भारत का शानदार प्रदर्शन टोक्यो पैरालंपिक 2020 में लगातार देखने के लिए मिल रहा है। इस समय हमें कुल 15 मेडल मिल चुके है, जिसमें से तीन गोल्ड मेडल हमें प्राप्त है। यह बहुत खुशी व गर्व की बात है। सबसे पहले अवनि लखेरा और सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल दिलवाया। अब इस कड़ी में नया नाम 20 वर्षीय मनीष नरवाल (Indian Shooter Manish Narwal) का शामिल हुआ है। इन्होंने पैराशूटिंग Mixed 50m Pistol SH1 में गोल्ड मेडल जीता और 218.7 का World Record बनाकर देश का नाम रोशन कर दिया है, साथ ही Men's 10m Air Pistol sh1 में Fourth rank प्राप्त की है।

 

आज के लेख में हम आपको मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwal  Biography in Hindi, पैरा पिस्तौल निशानेबाज़ (Pistol Shooter) के बारे मे बता रहे है कि मनीष नरवाल कौन है(Who Is Manish Narwal), मनीष नरवाल किस खेल के खिलाड़ी है और मनीष नरवाल की क्या उपलब्धियां है से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे

मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwa Biography in Hindi


Manish Narwal Wiki, Age, Affairs, Biography & More..

 

नाम (Name)                     

मनीष नरवाल

निक नेम (Nick name)

ज्ञात नहीं

जन्म (Birth)

17 अक्टूबर 2001

उम्र (Age)

20 साल

जन्म स्थान (Birth Place)

फरीदाबाद (हरियाणा)

पिता का नाम (Father’s Name)

दिलबाग सिंह

माता का नाम (Mother’s Name)

ज्ञात नहीं

बहन (Sister)

ज्ञात नहीं

भाई (Brother)

ज्ञात नहीं

राष्ट्रीयता (Nationality)

भारतीय

गृह नगर (Home Town)

फरीदाबाद

वजन (Weight)

55 किलोग्राम

कद (Height)

5 फुट 9 इंच

या

170 cm

आँखों का रंग (Eye’s Colour)

काला

बालो का रंग (Hair Colour)

काला

त्वचा का रंग (Skin Colour)

फेयर

शिक्षा (Education)

ज्ञात नहीं

कॉलेज (College)

ज्ञात नहीं

राशि (Zodiac Sign)

सिंह

धर्म (Religion)

हिन्दू

मातृभाषा (Mother Tongue)

हिंदी

जाति (Caste)

जाट

पेशा (Profession)

भारतीय पैरा पिस्टल शूटर

खेल (Game)

शूटर

इवेंट (Event)

Men's 10m Air Pistol sh1

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

अविवाहित

कोच (Coach)

राकेश ठाकुर

प्रभावित (Inspiration)

उसेन बोल्ट और मेस्सी

कुल मूल्य(Networth)

वेतन 25 लाख लगभग



पैरा पिस्‍टल शूटर मनीष नरवाल कौन है?- Who is Para Rifle Shooter Manish Narwal?

 मनीष नरवाल पैरा पिस्टल निशानेबाज़ है इनका जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में 17 अक्टूबर 2001 को हुआ था और उनकी उम्र मात्र 20 वर्ष है। उन्होंने भारत को Tokyo Paralympics- 2020 पैरा पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल दिलाया है। एक समय था जब यह फुटबॉल खेलना चाहते थे और उसमे नाम कमाना इनका Passion था।इन्होने Men's 10m Air Pistol sh1 में Fourth rank प्राप्त की है। इन्होने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओ मे भाग लिया और अनेक पदक प्राप्त किये

 

 

मनीष नरवाल का परिवार- Manish Narwal Family

मनीष नरवाल के पिता का नाम दिलबाग सिंह है। इनके पिता पेशे से व्यापारी है जो कि लोहे के निर्माण का कार्य करते है। इनकी माता का और अन्य सदस्यों का नाम ज्ञात नहीं है।

 


 मनीष नरवाल की शिक्षा- Manish Narwal Education

मनीष नरवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फरीदाबाद से ही पूरी की है और इस समय वह ग्रेजुएशन कर रहे है अपनी शिक्षा के दौरान ही उन्होंने शूटिंग करियर की शुरुआत की और आज टोक्यो पेरालाम्पिक मे गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीता है


मनीष नरवाल कोच- Manish Narwal Coach

मनीष नरवाल को सबसे पहले कोच राकेश ठाकुर ने शूटिंग के लिए प्रोत्साहित किया सुभाष राणा भी इनके कोच है। मनीष ने बताया की यह आज जिस मुकाम पर है उसका श्री इनके कोच को ही जाता है


मनीष नरवाल ने जानी अपनी अक्षमता- Manish Narwal Disability

मनीष नरवाल के Right Hand  में खराबी है। उन्होंने बताया कि जब वह पहली कक्षा में आए तब उन्हें एहसास हुआ कि वह अलग है और उनके सीधे हाथ में परेशानी है। वह बहुत रोए और उन्हें लोगों के सामने जाने से डर लगता था।

 


मनीष नरवाल के जीवन में बदलाव

मनीष नरवाल को Outdoor Sports पसंद है। वह हमेशा से फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण वह इस खेल में कैरियर नहीं बना सकते थे। उनके पिता के दोस्त के कहने पर उन्हें शूटिंग के बारे में बताया गया। तब मनीष के पिता होने बल्लभगढ़ में टेनएक्स शूटिंग अकादमी ले गए और कोच राकेश ठाकुर से मिलवाया। उनके पिता ने 2016 में उन्हें दो लाख की पिस्टल खरीद कर दी और सदैव उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही कोच ने उनको बहुत अच्छे से ट्रेन किया।

 


मनीष नरवाल करियर- Manish Narwal Career

मनीष नरवाल ने वर्ष 2016 में पिस्टल शूटिंग के लिए हाथ आजमाया और कड़ी मेहनत के दम पर शानदार प्रदर्शन दिखाया।



  • वर्ष 2016 में पुणे पैरा नेशनल में मनीष ने युवा, जूनियर व सीनियर श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।




  • वर्ष 2017 में बैंकॉक पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत सिल्वर व टीम के साथ गोल्ड मेडल जीता था।




  • वर्ष 2017 में ही दुबई वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता




  • केरल में वर्ष 2017 में पैरा नेशनल में 5 गोल्ड मेडल जीते




  • वर्ष 2018 में एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही इन्होने 50m  एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा मे कांस्य मेडल जीता। 



  • सिडनी मे हुए world championship मे वर्ष 2019 मे इन्होने 3 कांस्य पदक जीते।


  • मनीष नरवाल ने Tokyo Paralympic 2020 मे Mixed 50m Pistol SH1 मे 218.7 का रिकॉर्ड बना कर गोल्ड मेडल जीता

 

 

मनीष नरवाल का टोक्यो पैरालंपिक 2020 में प्रदर्शन- (Manish Narwal’s performance in Tokyo Paralympics- 2020)
 

मनीष नरवाल ने Tokyo Paralympic 2020 मे P4 mixed 50m Pistol sh1 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर 218.7 का world record बनाया है।

 

 

मनीष नरवाल अर्जुन पुरुस्कार- Manish Narwal Arjun Award

भारत सरकार ने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मनीष नरवाल को वर्ष 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।

 


मनीष नरवाल को पुरुस्कार- Manish Narwal Rewards

मनीष नरवाल को Tokyo Paralympic 2020 मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शूटिंग मे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ, इसलिए हरियाणा सरकार ने उन्हें 6 करोड़ रुपए की राशि इनाम के रूप मे देने की घोषणा की। इन्होने इतिहास रच कर भारत को गौरवान्वित किया है


 

मनीष नरवाल का आदर्श- Manish Narwal’s Ideal

 मनीष नरवाल अपना आदर्श Jamaican Sprinter Usain Bolt और Argentinian Footballer Lionel Messi को मानते है।

 


मनीष नरवाल का शारीरिक गठन- Manish Narwal Physical Fitness

मनीष नरवाल इस समय 19 वर्ष के है इनकी लम्बाई 5 फीट 9 इंच है और वजन 55 किलो है इनके चेहरे का रंग fair है और आँखे काली है इन्होने अपने शरीर पर कोई टैटू नहीं बनवाया है परन्तु यह शारीरिक रूप से (सीधा हाथ) पूर्ण सक्षम नहीं है



मनीष नरवाल के शौक- Manish Narwal’s Hobbies

 मनीष नरवाल को शुरू से ही फुटबॉल खेल का बहुत शौक था इसलिए वह फुटबाल व फिल्में देखना पसंद करते है, इसके साथ ही उन्हें घूमना भी पसंद है। इन्हें लाल, काला व सफ़ेद रंग पसंद है और इनके पास Toyota Innova car है।

 


 मनीष नरवाल का पसंदीदा खाना- Manish Narwal Favorite Food

मनीष नरवाल खाने के बहुत शौक़ीन है लेकिन इन्हें फ़ास्ट फ़ूड खाना बेहद पसंद है। उसमे भी इन्हें पिज़्ज़ा पसंद है और यह चॉकलेट खाना भी पसंद करते है। 



मनीष के पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्री- Manish Narwal's Favourite Actor & Actress

 मनीष नरवाल के पसंदीदा अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री दिशा पटानी है।

 

 

 

मनीष नरवाल नेटवर्थ- Manish Narwal Networth

मनीष नरवाल इनामी राशि से ही पैसा कमाते है। उनकी Monthly सैलरी 30,000 से 55,000 के बीच है और नेटवर्थ लगभग 25 लाख रुपए है।

 


FAQ

Q. मनीष नरवाल कौन है?

Ans. शूटर (Manish Narwal Shooter)



Q. मनीष नरवाल 
(Manish Narwal Shooter) की उम्र क्या है?

Ans. 20 वर्ष



Q. मनीष नरवाल ने अर्जुन पुरस्कार कब जीता था?

Ans. 2020



 Q. मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) के कोच कौन है?

Ans. सुभाष राणा



Q. मनीष नरवाल के पिता का क्या नाम है?

Ans.  दिलबाग सिंह



Q. मनीष नरवाल की जाति (Manish Narwal Cast) क्या है?

Ans. जाट



Q. मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कौन सा पदक जीता है?

Ans. गोल्ड मेडल



Q. मनीष नरवाल कौन सा खेल खेलते है?

Ans. निशानेबाज़ी (Manish Narwal Shooter)



Q. मनीष नरवाल की शारीरिक विकलांगता (Manish Narwal Disability) का कारण क्या है?

Ans. दाहिने हाथ मे खराबी  (Right Hand)



Q. मनीष नरवाल का नेटवर्थ क्या है?

Ans. 25 लाख लगभग

 


निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का पोस्ट मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwal  Biography in Hindi,पैरा पिस्तौल निशानेबाज़ (Pistol Shooter) पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आपको मदद मिली होगी। मनीष नरवाल से सम्बंधित सवाल आप Comment Box के माध्यम से पूछ सकते है और अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी अपने ज्ञान को बढ़ा सकें।


 इन्हें भी पढ़े: 

सुहास यतिराज का जीवन परिचय

Post a Comment

2 Comments