Ticker

6/recent/ticker-posts

"Rich Dad Poor Dad Book" Summary in Hindi | | रिच डैड पुअर डैड

"Rich Dad Poor Dad Book" Summary in Hindi   | | रिच डैड पुअर डैड


"Rich Dad Poor Dad Book" Summary in Hindi: दोस्तों! क्या आप भी अमीर बनना चाहते है? क्या आप ये जानना चाहते है, कि अमीर कैसे बनते है? या आपको अपने पैसो का किस तरह से उपयोग करना चाहिए? जिससे आप अमीर बन सके या दूसरे लोग ऐसी कौन सी गलतियाँ करते है, जिससे वह क़र्ज़ में डूबते जाते है अगर इसका जवाब हाँ है, तो आज का यह आर्टिकल रिच डैड पुअर डैड किताब की जानकारी आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिलाने में मदद करेगा


आज हम आपको एक बहुत ही अच्छी बुक "Rich Dad Poor Dad Book" की जानकारी देंगे, जिसके बारे में जानने के बाद आपको पैसे का हमारी जिन्दगी में कितना महत्व है इसके बारे में जानकारी मिलेगी


Rich Dad Poor Dad Book के लेखक रोबर्ट कियोसाकी है और यह एक बहुत ही फेमस किताब है जिसमे आपके सभी सवालो के प्रश्न छिपे हुए है यह किताब आर्थिक समझ को कैसे बढाया जाये इसके बारे में बताती है साथ ही पता चलता है कि अमीर कैसे बने? पैसा कैसे काम करता है? जो पैसा आप कमाते है, उस पैसे को कैसे निवेश कर के आप दोगुना पैसा कमा सकते है


इस किताब के जरिये हमे पता चलता है कि जो लोग अमीर है, वह सिर्फ अपनी शिक्षा के कारण अमीर नहीं हुए है क्योकि सिर्फ अच्छे नंबरों का मिलना हमारे जीवन में सफलता को सुनिश्चित नहीं करता है लेकिन हम लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते है



रोबर्ट कियोसाकी ने किताब में क्या बताया ?


रोबर्ट कियोसाकी जो इस किताब के लेखक है, उनके दो पिता थे उन्होंने अपने दोनों पिता से जो सिखा, वह उन्होंने इस किताब के माध्यम से बताया है, ताकि दूसरे लोग भी अपनी समझ का विकास करे और कम मेहनत से सफलता को प्राप्त कर सके


अब आप सोचेंगे कि किसी के दो पिता कैसे हो सकते है, एक उनके जन्मदाता थे जोकि अच्छे पढ़े लिखे थे, लेकिन धनवान नहीं थे और दूसरे कियोसाकी के दोस्त माइक के पिता थे, जो सिर्फ आठवी पास थे लेकिन धनवान थे  


दोनों ने बहुत कड़ी मेहनत से अपने करियर में सफलता प्राप्त की थी दोनों ने ही पैसा कमाया था, लेकिन एक हमेशा पैसे के पीछे भागते रहे और बाद में अपने पीछे क़र्ज़ छोड़ के मरे और दूसरे हवाई के सबसे बड़े अमीर लोगो मे से एक थे, जिनके जाने के बाद उनके परिवार को अरबो रुपए मिले


गरीब पिता का कहना था, कि पैसे का प्यार सभी बुराइयों की जड़ है और अमीर पिता का कहना था, कि पैसे कि कमी ही सभी बुराइयों की जड़ है और यही वजह है कि अमीर और अमीर होते जाते है तथा गरीब और गरीब


पैसे का संघर्ष मिडिल क्लास मे इसलिए होता है क्योकि पैसे का विषय हम अधिकतर अपने माता-पिता से ही सीखते है कि पैसे को कैसे कमाया जाये, न कि किसी स्कूल में अगर हम सभी को स्कूल में ही पैसा कैसे कमाया जाये, इसके बारे में भी शिक्षा प्रदान की जाये तो हम आसानी से सिख पायंगे, कि हमे पैसे को कैसे कमाना है?


गरीब पिता कहते थे कि मै इसे नहीं खरीद सकता, जबकि अमीर पिता कहते थे कि जिस चीज़ को तुम खरीदना चाहते हो उसके बारे में सोचो, कि मै इसे कैसे खरीद सकता हूँ? यह सोचते ही हमारा दिमाग उस चीज़ को पाने के लिए काम करने लगता है


गरीब पिता कहते थे, कि अच्छे से शिक्षा प्राप्त करो ताकि भविष्य में तुम्हे एक अच्छी नौकरी मिल सके और अमीर पिता कहते थे, कि मेहनत से पढो ताकि तुम किसी कंपनी को खरीद सको


गरीब पिता का कहना था कि जहा पैसे का सवाल हो, वहां पर सुरक्षित कदम उठाओ लेकिन अमीर पिता कहते थे कि अगर पैसा दोगुना करना है, तो खतरों का सामना करना सीखना होगा


हम सभी जानते है कि पैसे में बहुत ताकत होती है और बिना पैसे के हमारा जीना मुमकिन ही नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी ताकत होती है आर्थिक शिक्षा में क्योकि पैसा आता और जाता रहता है लेकीन अगर आपको पता है, पैसा कैसे कमाना है? तो आपने उस पर सत्ता हासिल कर ली है और आप पैसे को जितना मर्ज़ी चाहे उतना बढ़ा सकते है


Rich Dad Poor Dad किताब की मुख्य बाते

कियोसाकी ने जो भी मुख्य बाते किताब में बताई है वह इस प्रकार है:-


पाठ 1 :- अमीर पैसे के लिए काम नहीं करते


अगर आप चाहते है, कि आपके पास पैसा हो, तो आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल कर के पैसा बनाना सीखना होगा


अमीर पिता का कहना था, गरीब लोग पैसे के लिए काम करते है और अमीर लोग पैसा बनाते है। इस बात में सच्चाई भी है और इसके कई उदहारण आपके सामने भी होंगे जिन्हें आपने गरीब से अमीर बनते देखा होगा।


सुबह उठना और काम पर जाना, फिर कमाए हुए पैसे को खर्चना ये सिलसिला सालो तक ऐसे ही चलता रहता है इसका कारण है डर और लालच आपको इन दोनों पर काबू करना आना चाहिए, ताकि आप पैसा बना सके लेकिन आप चूहा दौड़ में ही शामिल रहेंगे, तो कभी भी पैसा बना नहीं सकेंगे


आपके अंदर वो देखने कि क्षमता होनी चाहिए, जो दूसरे लोग नहीं देख पाते साथ ही आपको अपने संवेगों का प्रयोग करना सीखना होगा आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए, उसे क्रिएटिव बनाना होगा और जितना हो सके फ्री में काम करना चाहिए, ताकि आप शुरूआती समय अपने कौशल को सुधार सके इससे आपका दिमाग पैसा कमाने का तरीका बताने लगेगा और उन तरीको का प्रयोग करते हुए, आप अपनी नौकरी से ज्यादा कमा सकेंगे और आपको वो जिन्दगी मिलेगी जो दूसरे लोग सोच भी नहीं पाते है


हम सभी के हाथ में मौके होते है, लेकिन हम उस मौके को पहचान नहीं पाते और खो देते है और इसकी वजह है पैसे की सुरक्षा के बारे में सोचना, इसलिए मौके हमारे हाथ से निकल जाते है जिस दिन हम पैसे की सुरक्षा के बारे में सोचना छोड़ कर, मौके पर ध्यान देंगे तो हम अनेक मौके प्राप्त कर पाएंगे, जिससे पैसा हमारे लिए काम करेगा 



पाठ 2:- आर्थिक साक्षरता की समझ


दोस्तों! हमे पैसे की समझ क्यों सीखनी चाहिए? इसका जवाब है, अगर हम आपना दिमाग खुला रखेंगे और जीवन में होने वाले परिवर्तन के लिए तैयार रहे, तो हम उन परिवर्तनों से होने वाले फायदों को अपना पाएंगे


अगर हम यह सोचेंगे, कि पैसा ही हमारे जीवन की सारी समस्याओ को खतम कर सकता है, तो ऐसा सोचने वालो के लिए आने वाला समय बहुत कठिनाइयों वाला हो सकता है


अगर आपके पास पैसो को संभाल कर रखने की समझ नहीं है, तो पैसा आ भी जाये वो ज्यादा देर तक नहीं टिकता है आपने कई लोग ऐसे देखे होंगे जो लखपति या अरबपति होंगे, लेकिन कुछ समय बाद वह रोडपति बन जाते है


जब गरीब आदमी पैसा कमाने के लिए काम करता है, तो जो पैसा होता है उसे अपनी जरूरतों को पूरा करने में लगा देते है, लेकिन वही अमीर आदमी पैसा कमा कर, उसे उस जगह निवेश करता है, जहाँ से वह पैसे को दोगुना कर सके इसलिए अमीर और अमीर होते जाते है, क्योकि वह अपने पैसे कमाने के तरीको को बढ़ाते है, गरीब और गरीब होते है क्योकि वो ऐसा नहीं करते है इसलिए अगर आपको अमीर बनना है तो इन सभी बातो का ध्यान रखे



 किसी भी व्यक्ति के जीवन मे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितना कमा रहे हो, फर्क पड़ता है तो आप कैसे और कहा उस पैसे का निवेश कर रहे हो


हम अपने जीवन में हद से ज्यादा कड़ी मेहनत करते है, क्योकि हमें कड़ी मेहनत करना सिखाया है लेकिन हमे ये नहीं बताया गया, कि कड़ी मेहनत से ज्यादा पैसा कैसे कमाया जाये


मेरा आपसे एक प्रश्न है कि मिडिल क्लास को पैसे की तंगी क्यों होती है ? अब आप इस बात को सोचिये, इसका जवाब है कि


 मिडिल क्लास व्यक्ति सोचता है, कि पैसे कमा कर, सबसे पहले एक घर ले लिया जाये और दूसरा कि अगर सैलरी बढ़ जाये, तो हमारे खर्चे भी बढ़ने चाहिए इस तरीके से पैसे को खर्च करने से इंसान क़र्ज़ में डूबता जाता है और पैसे की तंगी का सामना भी करना पड़ता है


पाठ 3:- अपने आप को बेहतर बनाओ


हम सब की जिन्दगी में पैसो की तंगी इसलिए आती है कि हम दुसरो के लिए काम करते है, इसलिए जिंदगी भर काम करने के बाद भी अंत में हमारे हाथ में कुछ नहीं बच पता है हमे नौकरी के साथ निवेश पर भी काम करना चाहिए और ऐसी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए, जिनकी कीमत दूकान से बाहर निकलने के बाद कम हो जाती है


तो अब कुछ लोग सोचेंगे कि हम तो ऐसा नहीं कर सकते। तो चलिए मे आपसे एक ओर प्रश्न करती हूँ।


अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन पहले से है और तभी बाज़ार में एक नया फ़ोन आ जाता है तो क्या आपका उस फ़ोन को लेना सही है। कुछ लोगो का जवाब होगा हाँ सही है क्योकि हमे अपनी ख्वाहिश पूरी करनी है। तो क्या आप एक छोटी सी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपने भविष्य की दूसरी ख्वाहिशो को कुर्बान कर देंगे।


जहाँ तक हम सभी जानते है, जैसे ही वो फ़ोन ले कर आप दूकान से बहार निकलेंगे। वैसे ही उसकी कीमत आधी हो जाएगी और भविष्य में तो उसका दाम न के बराबर मिलेगा। लेकिन अगर आप उस पैसे को सही जगह निवेश करेंगे, तो आपका पैसा दोगुना हो कर ही आपको मिलेगा या शायद 4 गुना भी मिले।

  


पाठ 4:- टैक्स से बचना


आज के समय में सरकार द्वारा हर चीज़ पर टैक्स लिया जाता है जिससे सबसे ज्यादा मिडिल क्लास फैमिली इसकी चपेट में आ रही है, लेकिन अमीर लोग इसके बावजूद भी पैसो को बचाने का तरीका निकाल लेते है और इसलिए वो ऐसे लोगो का सहारा लेते है, जो उन्हें इससे बचा ले जैसे- अकाउंटेंट, वकील आदि जो उन्हें बताते है, कि पैसे को कहा और कैसे निवेश किया जाये, जिससे वह टैक्स से बच सके

अब आप भी टैक्स से बचना चाहते है तो आपको भी ऐसे कुछ तरीके निकालने होंगे जैसे स्टॉक, बांड्स, रियल एस्टेट आदि।


पाठ 5:- अमीर पैसा निवेश करते है


अमीर लोग पैसे का अविष्कार करते है स्कूल से निकलने के बाद हमारे मार्क्स और ग्रेडस महत्वपूर्ण नहीं होते है इसके बाद हमे साहस, बहादुरी, चालकी, बुद्धिमता और रिस्क लेने की हिम्मत हमारे अन्दर होनी चाहिए, तभी हम कुछ कर सकते है


हम सभी के अन्दर एक बुद्धिमान व्यक्ति होता है, लेकिन इसके साथ एक ऐसा इन्सान भी होता है जिसके साथ थोडा-सा भी गलत हो जाये, तो वो निराशा में चला जाता है और सोचता है मै तो किसी काबिल ही नहीं हूँ


रोबर्ट का मानना है, कि हमे लोअर लेवल से ही कुछ करना शुरू करना चाहिए, साथ ही खतरा तो हमेशा रहता है लेकिन इससे बचने की बजाय हम इसे कैसे मैनेज करे ये सिखाना चाहिए


पाठ 6:- पैसे के लिए काम न कर के सिखने के लिए करे


दोस्तों आपको हमेशा याद रखना चाहिए, कि आपको पैसे के लिए काम नहीं करना है, बल्कि कुछ सिखने के लिए काम करना है ताकि आप अपने कौशल पर काम कर पाए और उनमे निखार ला पाए।


रोबर्ट ने बताया कि एक बार उनकी कार ख़राब हो गयी तो वह उसे गैराज में ले गए और वह एक नौजवान ने उसे कुछ ही मिनट्स में सही कर दिया इंजन की आवाज सुन कर ही उसे पता चल गया था, कि गड़बड़ कहा है और वह यह देख कर हैरान थे कि इतनी समझ होने के बाद भी लोग बहुत कम पैसा कमा पाते है


अगर आपकी आर्थिक बुद्धिमता अच्छी है जैसे कहा इन्वेस्ट करे? कितना निवेश करे? मार्किट कि समझ हो और कहा पर किस नियम को लगाना है? तो पैसा कमाना बहुत ज्यादा आसान हो जायेगा 


जब पैसा कमाने की बात आती है तो लोगो के दिमाग में सिर्फ ज्यादा मेहनत करने की बात आती है, क्योकि उन्हें लगता है कि सिर्फ मेहनत से ही पैसा कमाया जा सकता है


बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि काम करने वाले इसलिए मेहनत करते है ताकि उन्हें नौकरी से ना निकला जाये और मालिक उन्हें सिर्फ उतना ही देते है ताकि वह छोड़ कर न चले जाये और इस बात में सच्चाई है जब तक आप खुद को बदलना नहीं चाहेंगे, तब तक आप पैसा सिर्फ कमाएंगे न कि पैसा बनायेंगे



पाठ 7 :- बाधाओं पर काबू पाना


इस पाठ में रोबर्ट कियोसाकी ने डर के बारे में बात की है और बताया कि जीत बिलकुल हार के बाद ही आती है जब उन्होंने बाइक चलाना सिखा था तो वह कई बार गिरे थे और कई बार गिरने के बाद भी उन्होंने बार-बार कोशिश की और एक दिन बिना गिरे बाइक चलाना सिख लिया। इसकी वजह थी कि वह बाधाओं से डर कर नहीं बैठे निरंतर सीखते रहे।


उन्होंने कहा कि वह ऐसे एक भी क्रिकेटर को नहीं जानते, जिन्होंने आज तक एक भी बॉल गुम न की हो और न ही ऐसे किसी अमीर आदमी को जनते है जिसने कभी पैसा न गवाया हो। लेकिन फिर भी उन्होंने खेलना नहीं छोड़ा बल्कि नईं बॉल के साथ अपने खेल को जारी रखा।


एक कहावत है कि “बिना मरे स्वर्ग नहीं देखा जाता” इसी तरह लोग अमीर तो बनाना चाहते है लेकिन उन्हें हमेशा पैसे के डूबने का डर रहता है इसलिए वह अमीर नहीं बन पाते है


Conclusion


तो दोस्तों आज हमने आपको Rich Dad Poor Dad Book की उन बातो को समझाया है, जिन्हें आप अपने जीवन में अपना कर पैसे को बना सकते है, आपको पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि पैसा आपके लिए खुद काम करेगा 


साथ ही आपको मै सलाह दूंगी, कि आप एक बार स्वयं इस किताब को पढ़े और अपने तरीके से निष्कर्ष पर पहुचे। आप Amazon से Online इसकी Hardcopy मंगवा सकते है या Amazon के Kindle Platform पर भी पढ़ सकते है 



उम्मीद करते है आपको आज का यह अर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे आपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करे, ताकि वह भी इस किताब को पढ़ कर पैसे कमाने का तरीका जान पाए

इसे भी देखे : गूगल इन हिंदी

Post a Comment

0 Comments