Ticker

6/recent/ticker-posts

10 दिन मे रीट की तैयारी कैसे करे- Reet Exam Preparation Tips in Hindi

 Reet Preparation Tips 2021 in Hindi, रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, REET 2021 ki Taiyari Kaise Karen, How to Crack REET Exam (Preparation Tips in Hindi):  नमस्कार दोस्तों आज का यह लेख उन कैंडिडेट के लिए है जो रीट एग्जाम की तैयारी में लगे हुए है और इस परीक्षा को पास करना चाहते है। इस लेख में हम जानेंगे कि रीट की तैयारी कैसे करें? इस एग्जाम के लिए Reet Exam Preparation Tips in Hindi और इसके Reet Syllabus 2021 के बारे में बात करेंगे।

 

 

REET Ki Taiyari Kaise Kare/ Reet Exam की तैयारी कैसे करे/Reet Exam Preparation Tips in Hindi

 

आज के इस लेख में हम रीट एग्जाम को क्रैक करने के लिए बचे हुए 10 दिनों में किस तरह से तैयारी करनी है और कैसे सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा को पास करना है आपको बताएँगे।

 

10 दिन मे रीट की तैयारी कैसे करे- Reet Exam Preparation Tips  in Hindi
10 दिन मे रीट की तैयारी कैसे करे

रीट 2021 परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्य टिप्स (Reet Exam Preparation Tips in Hindi)

रीट परीक्षा 2021 जल्दी ही 26 सितंबर को आयोजित होने वाली है अब रीट में कुछ ही दिन बचे है और बचे हुए 10 दिनों में रीट की तैयारी कैसे करें? कैसे रिवीजन करें? परीक्षा से 1 दिन पहले किस तरह तैयारी करनी है? इन सभी बातों को हम आज आपको बताएंगे। 

 


  • नई किताब ना खरीदें

आपने अब तक जो भी पढ़ा है वह काफी है। अब आपको बाजार से कोई नई किताब खरीदने की आवश्यकता नहीं है, इसके अलावा कोई मॉडल टेस्ट पेपर नहीं खरीदना है क्योंकि रीट परीक्षा मे करंट GK नहीं आती। अब तक आपने जो सिलेबस पढ़ा है उसकी रिवीजन करें।

 


  • कमजोर विषय को बार-बार पढ़कर रिवीजन करें

आपको जिस विषय के टॉपिक में लगे कि आप कमजोर है, उस टॉपिक का आप बार-बार रिवीजन करें। रिवीजन से मतलब रट्टा लगाना नहीं है क्योंकि आप जानते है कि यहां बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आते है। जिसमें आपको अपनी समझ के आधार पर किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना होता है।

 

यदि परीक्षा में आने वाला प्रश्न आप का पढ़ा हुआ होगा और आप उसके उत्तर के बारे में जानते होंगे, तो आपके लिए सही ऑप्शन का चुनाव करना आसान होगा।

 

 

  • टाइम मैनेजमेंट करें

रीट परीक्षा (Reet Exam) में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिनके लिए आपको 150 मिनट का ही समय दिया जाएगा यानि कि आपको 150 मिनट में 150 प्रश्न करने का टाइम मैनेजमेंट करना है, तभी आप परीक्षा में उचित प्रकार से टाइम को मैनेज कर पाएंगे।

 

आप आज से ही 150 प्रश्नों के set  को 150 मिनट में हल करने की प्रैक्टिस करना शुरू कर दे, क्योंकि किसी भी परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट करना सबसे ज्यादा आवश्यक है।

 

  • सभी प्रश्नों को हल करें

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि रीट परीक्षा (Reet Exam) में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं है, इसलिए आपको सभी प्रश्नों को हल करना है। आपको सबसे पहले वह प्रश्न करने है जिनके बारे में आप अच्छी तरह जानते है और जो प्रश्न आपको नहीं आते उन्हें आखिरी में करें।

 


  • सभी के लिए 90 प्रश्न कॉमन रहते है

लेवल 1 और लेवल 2 में 90 प्रश्न कॉमन विषय के होते है। बस परीक्षा के अनुसार प्रश्नों का लेवल अलग रहता है। मनोविज्ञान विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी में 15 प्रश्न हिंदी से और 15 प्रश्न शिक्षण विधियों के पूछे जाते है। आपने जो भी सेकंड लैंग्वेज ली है उसमें से भी 15 भाषा और 15 प्रश्न शिक्षण विधियों से ही पूछे जाते है।

 

 

  • 10 दिनों में रिवीजन कैसे करें

आपको प्रत्येक विषय को रोजाना 40 मिनट देने है, इसके बाद 5 से 10 मिनट तक उस विषय के बारे में सोचना है कि आपने आज क्या पढ़ा है और कहां पर परेशानी है यानि कि आप को पढ़ा हुआ रिवाइज करना है ताकि आप परीक्षा आने पर वह प्रश्न समझ जाएं और उसका उत्तर सही प्रकार से दे सके। इसी प्रकार आपको अन्य विषयों को भी 40 मिनट का ही समय देना है और उसके बाद 5 से 10 मिनट रिवीजन करनी है।

 

 

  • रीट परीक्षा से 1 दिन पहले क्या तैयारी करें

अक्सर हम सभी परीक्षा से 1 दिन पहले सभी विषयों को दोबारा रिवीजन करते है लेकिन आपको यह बिल्कुल भी नहीं करना है। आपको अपनी कॉपी-किताब बंद करके रख देनी है और बिल्कुल तनाव रहित हो जाना है।

 

अगर आप परीक्षा से 1 दिन पहले भी उसी तरीके से पड़ेंगे तो आपके मन में कई शंका उत्पन्न होंगी जिसके कारण आप आते हुए प्रश्नों को भी गलत तरीके से कराएंगे।

 

 

  • दो ऑप्शंस के भ्रम से कैसे निकलें

जब भी हम लोग परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में बैठते है और प्रश्न पत्र हमारे हाथ में आता है तो हमें लगता है कि हम सब कुछ भूल गए है, लेकिन जब आप प्रश्न पड़ेंगे और उनके ऑप्शन को देखेंगे तो आपको उनका उत्तर स्वयं ही मिल जाएगा।

 

कई बार विद्यार्थी दो ऑप्शन में कंफ्यूज हो जाते है आप को कंफ्यूजन का शिकार बिल्कुल भी नहीं होना है, अगर आपको किसी प्रश्न में दुविधा हो तो आप को उसके मैन विषय को याद करना है और उस कंसेप्ट को याद करते हुए आपको दोनों में से सही प्रश्न का चुनाव करना है।

 

 

  • विषय से संबंधित प्रश्न पूछे

अगर आखिरी दिनों में आपको किसी विषय के टॉपिक में परेशानी है तो उससे जुड़े प्रश्न आप अपने मित्रों और अध्यापकों से पूछे, क्योंकि जब आप किसी के साथ चर्चा करते है तो इससे आपके माइंड में स्वयं ही उत्तर बनने लगते है, जिससे आपको यह फायदा मिलता है कि आप प्रश्न के मेन कंसेप्ट तक पहुंच जाते है।

 

 

  • मॉक टेस्ट लगाएं

जब आपकी सभी प्रश्नों की रिवीजन हो जाए तो आप लगातार तीन दिन मोक टेस्ट जरूर लगाएं जिससे आपको प्रश्नों को पढ़कर उनके ऑप्शन को समझने की रणनीति के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और जब आप परीक्षा में बैठेंगे तो आप कंफ्यूजन की स्थिति में नहीं रहेंगे।

 

 

  • अपने खाने का भी विशेष ध्यान रखें

अक्सर परीक्षा के दिनों में विद्यार्थी अपने खाने-पीने का रूटीन बिगाड़ लेते है, जोकि उनके स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है क्योंकि अगर आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा तो आप शायद ही परीक्षा देने जा पाएंगे। इसलिए प्रोटीन युक्त भोजन समय-समय पर लें।

 

साथ ही ब्रेकफास्ट करना भी ना भूले और स्वयं को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें इसके अलावा आपको थोड़ी बहुत कसरत भी करनी चाहिए।



निष्कर्ष


तो दोस्तों उम्मीद करते है कि रीट परीक्षा की तैयारी कैसे करे समझ आ गया होगा। अगर आपको यह Reet Exam Preparation Tips  in Hindi पसंद आई है तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि वह कम समय मे अच्छे से तैयारी कर पायें।


इन्हें भी पढ़े: रीट परीक्षा प्रवेश पत्र 2021

Post a Comment

0 Comments