Ticker

6/recent/ticker-posts

रीट परीक्षा प्रवेश पत्र 2021 | REET Admit Card 2021 in Hindi

रीट परीक्षा प्रवेश पत्र 2021 |  REET Admit Card 2021 in Hindi: शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा 26 सितंबर 2021 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाली है। Reet Exam  पूरे राज्य में एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा आधिकारिक तौर पर 20 जून को होने वाली थी, लेकिन कोविड -19 स्थिति के कारण अधिकारियों ने इसे स्थगित कर दिया।

 

लाखों योग्य उम्मीदवार सालों से Reet की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने घोषणा की है कि सरकार Reet 2021 के आधार पर ग्रेड 3 शिक्षकों के 31000 पदों की भर्ती करेगी। इससे पहले Reet Exam 2017-2018 में आयोजित की गई थी जिसमें 10 लाख से अधिक आवेदकों ने भाग लिया था। इस साल राजस्थान शिक्षा बोर्ड को Reet 2021 के लिए 16 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पेपर 1 और पेपर 2 में से प्रत्येक में 3 लाख आवेदन आए है, जबकि पेपर 1 और पेपर 2 के संयोजन (combined) के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार है।

 

रीट परीक्षा प्रवेश पत्र 2021 |  REET Admit Card 2021 in Hindi
रीट परीक्षा प्रवेश पत्र 2021

परीक्षा के लिए Reet Admit Card 2021 15 सितंबर 2021 के आसपास जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आसानी से नीचे उपलब्ध लिंक पर जाकर Reet Admit Card डाउनलोड कर सकते है, अगर हम आवेदन की संख्या को देखें तो यह सबसे बड़ी परीक्षा है जिसे राजस्थान सरकार आयोजित करने जा रही है। कृपया राजस्थान Reet Exam 2021 के संबंध में यहां लिखे गए सभी विवरण पढ़ें

     

     

    REET Admit Card 2021 Complete Details

     

     

    Exam Type

    Eligibility Test

    Exam Board

    Rajasthan Education Board

    Exam Name

    REET 2021

    Examination Mode

    Offline

    Exam Date

    26 September 2021

    REET Exam  Admit Card 2021

    After 05 September 2021

    Official Website

    reetbser21.com


     

               

    •         उम्मीदवारों को ऑनलाइन Admit Card  डाउनलोड करने और उसका Print लेने की अनुमति होगी। राजस्थान शिक्षा बोर्ड (संचालन प्राधिकरण) उम्मीदवारों के डाक पते पर प्रवेश पत्र (Admit Card)  डाक द्वारा नहीं भेजेगा।

     

    •    उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा केवल राजस्थान में आयोजित की जाएगी। राजस्थान के बाहर के उम्मीदवारों को केवल आवंटित परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता है।

     

    रीट 2021-About REET 2021

     

    Reet एक Teaching Eligibility Test  है जो हर साल NCTE के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जाना आवश्यक है। इससे पहले राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा को दो बार RTET के रूप में आयोजित किया था, बाद में परीक्षा का नाम बदलकर Reet  Exam कर दिया गया। राजस्थान बोर्ड अब तक दो बार Reet आयोजित कर चुका है। इस साल थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए Reet आयोजित की जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा कुल 31000 रिक्तियों (Post) को अधिसूचित किए जाने की उम्मीद है।

     

     

    पेपर 1 (Paper 1)- Reet पेपर 1 वह अभ्यर्थी दे सकते है जिन्होंने Class 1 से 5 तक के लिए डिप्लोमा लिया हो यह परीक्षा प्राइमरी शिक्षक परीक्षा (Primary Teacher Exam) के नाम से जानी जाती है


    पेपर 2 (Paper 2)- Reet पेपर 2 वह अभ्यर्थी दे सकते है जिन्होंने Class 6 से 8 तक के लिए डिप्लोमा लिया हो यह परीक्षा उच्च प्राइमरी शिक्षक परीक्षा (Upper Primary or Elementary Teacher Exam) के नाम से जानी जाती है

     

     

    रीट प्रवेश पत्र के संबंध मे दिशा-निर्देश- Instructions regarding REET Admit Card

     

    ·         Application Verification

     

    आवेदन जमा करने के बाद पहले चरण में Raj Edu Board ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को मान्य करेगा। इसके बाद बोर्ड उन उम्मीदवारों को सूचित करेगा जिनके आवेदनों में गलतियाँ है और  जिन अभ्यर्थियों के आवेदन अमान्य होंगे उन्हें बोर्ड अस्वीकृति के कारण के साथ उम्मीदवारों की अस्वीकृति सूची भी जारी करेगा।

     

     

    ·         Roll Number & Exam Centre allotment

     

    •  उसके बाद बोर्ड Roll Number आवंटित करेगा और उसके अनुसार परीक्षा केंद्र (Exam Center) आवंटित करेगा।
    •   उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके Reet Admit Card 2021  डाउनलोड कर सकेंगे।
    •   रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र कम से कम 10 दिन पहले site पर आ जाये और डाउनलोड लिंक सक्रिय हो जायेगा
    •  उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में Reet Admit Card 2021 ले जाना होगा।
    •  प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र (Valid Photo ID Card) लाना होगा।
    •  साथ ही Admit Card पर दिए गए स्थान पर एक Latest  Passport size Photo चिपकाना है।
    • Admit Card पर अंगूठे का निशान परीक्षा निरीक्षक की उपस्थिति में ही लगाया जायेगा, इसलिए उसे घर से लगा कर न ले जाये ।

    •  आपको वैध फोटो आईडी के रूप में दिखाने के लिए किसी भी एक दस्तावेज को परीक्षा हॉल में ले कर जाना है:

     

    आधार कार्ड (Aadhaar Card)

    पहचान पत्र (Voter ID Card)

    पैन कार्ड (Pan Card)

    ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

    पासपोर्ट (Passport)

    राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी फोटो कार्ड (State or Centre Government’s Photo ID Cards)

     

    Note- आधार कार्ड नामांकन पर्ची और राशन कार्ड को वैध आईडी कार्ड नहीं माना जाता है

     

    •     उम्मीदवार को ओरिजिनल फोटो आईडी और उसी की फोटोकॉपी लानी होगी।
    •    उम्मीदवार की पहचान के सत्यापन के लिए एग्जामिनर आपकी फोटो आईडी (Photo ID) और प्रवेश पत्र (Admit Card) मांगेगा।

     

    रीट प्रवेश पत्र और परीक्षा के लिए सलाह- Advisory for REET Admit Card & Exam

     

    •    उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन वैध पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / कोई अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त फोटो पहचान) के साथ Admit Card अपने साथ लाना होगा।

     

    •    उम्मीदवार को अपना अभी का पासपोर्ट आकार का फोटो (Latest Passport Photo) प्रवेश पत्र (Admit Card) में दिए गए स्थान पर चिपकाना होगा।

     

    •    चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण समाप्त होने तक उम्मीदवार को REET ADMIT CARD 2021 को अपने पास रखना चाहिए।

     

    •    उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने के लिए निर्धारित समय से कम से कम बीस (20) मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करना चाहिए और रोल नंबर के अनुसार तुरंत बैठ जाना चाहिए।

     

    इन्हें भी पढ़े: 10 दिन मे रीट की तैयारी कैसे करे



    Paper Pattern for REET 2021

    REET परीक्षा 26 सितंबर 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। REET Level 1 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और Level 2 दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक होगा। पेपर पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय मिलेगा और 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) करने होंगे।

     

    REET Exam Pattern- Level-I

     

    विषय (Subject)

    प्रश्न (Questions)

    अंक ( Marks)

    बाल विकास और मनोविज्ञान (Compulsory)

    30

    30

    भाषा I: हिंदी /संस्कृत /अंग्रेजी /गुजराती/ पंजाबी/ सिन्धी/ उर्दू

    30

    30

    भाषा II: हिंदी /संस्कृत /अंग्रेजी /गुजराती/ पंजाबी/ सिन्धी/ उर्दू

    30

    30

    गणित

    30

    30

    पर्यावरण अध्ययन

    30

    30

    कुल

    150

    150

     

               

               

    REET Exam Pattern: Level-II


    विषय (Subject)

    प्रश्न (Questions)

    अंक ( Marks)

    बाल विकास और मनोविज्ञान (Compulsory)

    30

    30

    भाषा I: हिंदी /संस्कृत /अंग्रेजी /गुजराती/ पंजाबी/ सिन्धी/ उर्दू

    30

    30

    भाषा II: हिंदी /संस्कृत /अंग्रेजी /गुजराती/ पंजाबी/ सिन्धी/ उर्दू

    30

    30

    गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) या सामाजिक/ सामाजिक विज्ञान (सामाजिक/ सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)

    60

    60

    कुल

    150

    150

     

     

     

    Note- रीट परीक्षा 2021 में कोई नकारात्मक अंकन (NO Negative Marking) नहीं है।

     

     

    रीट प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे- How to Download the REET Admit Card 2021?

     

    REET Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिए आवेदक दिए गए लिंक और गाइड को follow करे। REET प्रवेश पत्र देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को उनके साथ अपनी आवेदन आईडी (Application ID) और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।



    • आपको सबसे पहले नीचे दी गय आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाना है।
    • इसके बाद एडमिट कार्ड (Admit Card) का लिंक show होगा उस पर क्लिक करें।
    • स्क्रीन पर एक लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
    • अब आप आवेदन आईडी (Application ID)  या पंजीकरण संख्या (Registration Number) या चालान संख्या (Challan Number) और पासवर्ड फिल कर दे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
    • आपका रीट परीक्षा प्रवेश पत्र (REET Admit Card 2021) स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा
    • इसके बाद आप अपनी Reet परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट ले लें।

     

    Important Links related to Reet Admit Card 2021

     

    Raj Edu Board Website – Visit here

    REET Admit Card 2021 Official Website – Visit here

    REET 2021 Admit Card Download – Visit here

     

     

    FAQ Related to REET Exam & REET Admit Card

     

    Q. REET 2021 परीक्षा तिथि क्या है?

    REET 2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को रविवार के दिन राजस्थान राज्य में दो शिफ्ट में होगी।

     

     

    Q. REET Admit Card कब जारी होगा?

    रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र कम से कम 10 दिन पहले site पर आ जाये।

     


    Q. REET Admit Card के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

     www.reetbser21.com



    Q. क्या REET परीक्षा तिथि बदल गई है?

    हां, परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पहले यह 20 जून को आयोजित होने वाला था लेकिन अब नई परीक्षा तिथि 26 सितंबर है।

     


    Q. REET Admit Card डाउनलोड करने के लिए मुझे क्या चाहिए?

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन नंबर या चालान नंबर जरूरी है।

     


    Q. यदि रीट पंजीकरण संख्या या चालान संख्या भूल गए?

    आप आधिकारिक पोर्टल पर आवश्यक जानकारी दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट से अपना विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

     

    तो दोस्तों उम्मीद है आपको रीट परीक्षा 2021-Reet Exam 2021 से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट जरूर करें और यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

     


    इन्हें भी पढ़े:

    Polytechnic क्या है 

    Post a Comment

    0 Comments