Ticker

6/recent/ticker-posts

GATE Exam क्या है | What is GATE Exam in Hindi

GATE Exam क्या है (What is GATE Exam in Hindi): हम सभी अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते है, इसलिए हम उच्च शिक्षा प्राप्त करते है और अपने करियर को एक उचित दिशा में ले जाते है 12 वी कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी की जिस ओर रूचि होती है, वह उसी ओर आगे बढ़ता है।

12 वी कक्षा के बाद कुछ विद्यार्थी इंजीनियरिंग में Graduation करते है और उसके बाद आगे ओर अधिक उच्च शिक्षा की पढाई भी करना चाहते है, इसके लिए वह GATE Exam में बैठते है


GATE Exam हमारे देश की सबसे उच्चतम परीक्षा है, जिसे Qualify करने के बाद हम अपनी पसंद के अनुसार Masters of Engineering, Masters of Technology Doctor of Philosophy में दाखिला ले सकते है।  

आज हम आपको GATE Exam क्या है (What is GATE Exam in Hindi) की सभी जानकारियां देंगे, ताकि जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा को देना चाहते है वह इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले 

 

GATE Exam क्या है | | What is GATE Exam in Hindi



GATE Exam क्या है ( GATE Exam is for what)

 

GATE Exam राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद Engineering Students अपने देश के प्रशिद्ध Engineering College से Masters की degree ले सकते है। इस परीक्षा को हम Graduation के बाद जितनी बार चाहे दे सकते है। इस परीक्षा में Conceptual Questions आते है जिसके द्वारा स्टूडेंट की योग्यता का पता चलता है।

 

एक बार यह परीक्षा Qualify हो जाये तो 3 साल तक के लिए वैध होती है। हर साल इस परीक्षा में 10 लाख  विद्यार्थी बैठते हैं परंतु 10 से 15% तक ही इस परीक्षा में सफल हो पाते है।

 

इस परीक्षा को उचित प्रकार से संचालित कराने का जिम्मा प्रसिद्ध Engineering College Science Organization का होता है।

 

 

GATE Exam Full Form

 

GATE Exam = Graduate Aptitude Test in Engineering

 

 

GATE Exam के लिए योग्यता (GATE Exam Eligibility)



  • GATE Exam की परीक्षा देने के लिए 12वीं में Math’s Science विषय  60% अंकों के साथ होनी आवश्यक है

  • अगर अपने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.tech, B.E., प्रौद्योगिकी में स्नातक की है तो आप GATE Exam दे सकते है

  • Graduation के बाद आप किसी भी आयु तक GATE Exam दे सकते है इसके लिए कोई भी Age Limit नहीं है।

  • जिन स्टूडेंट्स ने Math’s Physics  विषय में Graduation की हो, वह GATE Exam दे सकते है।

  • Final Year के विद्यार्थी भी GATE Exam दे सकते है।
  • विदेशी छात्र भी इस एग्जाम में बैठ सकते है।

 

GATE Exam Pattern

 

GATE Exam Computer-based exam है। जिसमे General Aptitude, Engineering Mathematics Core Subject (आपने Engineering जिस ब्रांच से की हो) से प्रश्न पूछे जाते है।

 

General Aptitude के 15 marks, Engineering Mathematics के 15 marks Core Subject के 70 marks के प्रश्न होते है। GATE Exam मे पूछे जाने वाले Question Multiple choice  Numerical होते हैं। 

 

General Aptitude से आने वाले प्रश्न सभी के लिए एक जैसे होते है। GATE Exam मे Negative Marking होती है यानि wrong question के लिए ½ अंक काट लिया जाता है।

 

 

GATE Exam का फॉर्म कैसे भरे (How to fill the form for GATE Exam) 

 

GATE का फॉर्म भरने के लिए GATE की Official Website पर registration करना होता है। उसके बाद Form भरकर जमा किया जाता है इसमें candidates अपनी फोटो, सिग्नेचर व जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करते है।



GATE Exam की महत्वपूर्ण तारीख (GATE Exam Important Dates)



  • अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह मे GATE Exam के लिए आवेदन कर सकते है।



  • सितम्बर महीने के अंतिम सप्ताह तक form भरने की प्रक्रिया चलती है।



  • form में सुधार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से कर सकते है।



  • नवम्बर के दूसरे सप्ताह मे परीक्षा केंद्र (Exam Center) मे बदलाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाती है।



  • जनवरी  के पहले सप्ताह  मे Admit Card जारी किया जाता है।



  • फरवरी के पहले सप्ताह मे GATE Exam  अलग-अलग Shift मे लिया जाता है।



  • GATE Exam का Result मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाता है।

 

 

GATE Exam कराने वाली संस्था

 

भारत की 8 संस्थाओं के द्वारा GATE Exam की परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो निम्नलिखित प्रकार है:



  • IISC Bangalore
  • IIT Bombay
  • IIT Delhi
  • IIT Guwahati
  • IIT Kanpur
  • IIT Kharagpur
  • IIT Madras
  • IIT Roorkee

 

 

GATE Exam की Application Fees


 ·        General OBC Category के लिए 1500 रुपए fees है

·         Women Candidate SC-ST के लिए 750 रुपए fees है।

 ·        सके अतिरिक्त विदेशी छात्रों के लिए 50 USD fees निर्धारित की गयी है।

 

GATE Exam  के लाभ (Benefits of GATE Exam) 



  • GATE Exam को Qualify करने के बाद हम Top college में Post-graduation में दाखिला ले सकते है।



  •  आप GATE Exam के बाद Masters of Engineering, Masters of Technology Doctor of philosophy कोर्स में भी दाखिला ले सकते हो।



  • GATE Exam Qualify करने के बाद विदेशी यूनिवर्सिटी में भी दाखिला मिल जाता है।



  • IIMS का  Fellowship Program करने का सुनहरा मौका भी मिलता है।



  • GATE Exam Qualify करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर की Company मे नौकरी पाना आसान हो जाता है।



  • GATE Exam को Qualify करने के बाद IITs IIM से M.tech कर सकते है।

 

 गेट एग्जाम की तैयारी (Preparation For Gate Exam)

किसी भी एग्जाम मे पास होने के लिए जरुरी है उसकी सही प्रकार से तैयारी करना हम आपको Gate की Preparation के लिए कुछ टिप्स दे रहे है उन्हें follow करे:

 

  • आपको सबसे पहले Time Table Prepare करना है ताकि आपकी तैयारी सही प्रकार से चलती रहे

  • सबसे पहले पिछले सालो के हुए पेपर्स को देखे जिससे आपको पता चलेगा कि परीक्षा का पैटर्न क्या है और किस तरह के प्रश्न आते है

  • Gate के लिए Reference Book जरुर ले क्योकि इसमे परीक्षा का पैटर्न और प्रश्न एक ही जगह पर मिल जाते है

  • अपने कमजोर विषय को खोजे और उस पर पकड़ मजबूत करे सभी basic concepts को clear करे

  • अगर आप चाहे तो coaching या ऑनलाइन क्लास ले सकते है

  •  अपनी Prepartion के level को check करने के लिए Mock Test जरुर लगाये

 

FAQ related to GATE Exam


1.    GATE Exam क्या है?

  GATE Exam के द्वारा प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज से Post-graduation कर सकते हैं।



2.    GATE Exam की फीस क्या है?

 

 General OBC विद्यार्थी के लिए 1500 रुपए और महिला व SC-ST वर्ग के लिए 750 रुपए फीस है और विदेशी छात्रों के लिए 50 USD फीस निर्धारित है




3.    GATE Exam के लिए क्या योग्यता है?

 अगर आप GATE Exam देने के इच्छुक है तो आपके पास Graduation की Degree होना आवश्यक है।



4.   GATE Exam के लिए आयु सीमा क्या है?

  GATE Exam के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं  है।



5.   GATE Exam कौन संचालित करवाता है?

 भारत में 8 संस्थाएं IISC Bangalore, IIT Delhi, IIT Guwahati, IIT Kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras, IIT Roorkee, IIT Bombay इस परीक्षा को संचालित करती  है।

 

 

Conclusion

 तो दोस्तों हमारे द्वारा आपको GATE Exam क्या है की सभी मुख्य जानकारी प्रदान की गयी है और उम्मीद है कि अब आप GATE के सभी विषय के बारे में जान चुके होंगे

उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आपको मदद मिली होगी, तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि वह भी वर्तमान मे स्वयं को अपडेट रख सके

 

>

 इन्हें भी पढ़े : अंग्रेजी क्यों जरुरी  है

                                Polytechnic क्या है

Post a Comment

0 Comments